चेले और शागिर्द

शनिवार, 19 मार्च 2011

नेता जी की होली !

नेता जी की होली !
     
तन के गोरे मन के काले
हम होली खूब मनायेगें,
घोटालो की पिचकारी से
जनता को नहलायेंगें ,
करी खिलाफत हमरी 
तो  फिर  धमकी रंग लगायेंगे  ,
हैं  चुनाव  अब  पास  तो  
वादा  गुझिया भी खिलवायेंगे . 

[नेता जी की ओर से जनता को होली की हार्दिक शुभकामनायें ]
                                             शिखा कौशिक
http://netajikyakahtehain.blogspot.com/

3 टिप्‍पणियां:

Shalini kaushik ने कहा…

Happy Holi
May this festival brings many happiness in your life
Reagards

Yashwant R. B. Mathur ने कहा…

आपको भी होली बहुत बहुत मुबारक!

https://worldisahome.blogspot.com ने कहा…

क्या अन्ना हजारे भ्रस्टाचार खतम कर पाएंगे
आम जीवन में नैतिकता की स्थापना से ही भ्रष्टाचार समाप्त हो सकता है ;

नैतिकता के लिए वास्तविक धर्म की स्थापना चाहिए

पहेले काले धन की बेलगाम फैक्ट्रीयों रुकें

सरकारी लोगों द्वारा भ्रष्टाचार , देश के खिलाफ अपराध मन जाये.

अगर उनका गुजारा तनख्वाह से नहीं चलता तो वे कोई और नौकरी या व्यापार करें

अभी तक की काली कमाई को आम माफी दे कर,स्विस बैंकों से , देश में वापिस मंगाया जाये जिससे कम से कम वो पैसा देश के काम आये .

corruption is not only in govt. it is in every body's mind.

i request for your opinion about this, above: