नारद पृथ्वी भ्रमण पर
देख के रह गए दंग !
अस्सी पर का नेता भी
चाहता रास-रंग ,
न पद की गरिमा रही
न नैतिकता बोध ,
नारी शोषण देखकर
नारद करते क्रोध ,
नारायण-नारायण कह
हुआ उन्हें आभास
ऐसे ही नेताओं में
कामदेव का वास .
देख के रह गए दंग !
अस्सी पर का नेता भी
चाहता रास-रंग ,
न पद की गरिमा रही
न नैतिकता बोध ,
नारी शोषण देखकर
नारद करते क्रोध ,
नारायण-नारायण कह
हुआ उन्हें आभास
ऐसे ही नेताओं में
कामदेव का वास .