चेले और शागिर्द

मंगलवार, 15 अप्रैल 2014

आखिर श्री मोदी का मखौटा उतर ही गया !



कोई  कितनी भी चालाकी चल ले।  मुंह पर कितने ही मखौटे लगा ले .सच्चाई कभी छिपती नहीं . श्री मोदी की लहर है या नहीं पर उन्होंने  जहर काफी उगल लिया है .आज श्री मोदी ने अपने ही भाषण द्वारा यह  साबित  कर  दिया कि  उन्हें जासूसी करने-कराने  का शौक है .वो चाहे किसी गुजराती  महिला की हो अथवा किसी पार्टी की .आज भाषण देते   समय  श्री मोदी अपने असली  रंग में आ गए।उनका मखौटा हट गया  और वे बोले -
''Forget CCTV cameras, we will need high resolution cameras to actually find where Congress will sit in the Parliament: Narendra Modi.[.सी.सी.टी.वी. भूल जाइये। हमें उच्च रेसोलुशन कैमरों की जरूरत पड़ेगी ये  ढूढ़ने के लिए कि कॉंग्रेस संसद में कहाँ बैठी है ?]

   श्री मोदी ये बोलते ही आपने स्वयं यह साबित कर दिया कि आप किस तरह अपने विपक्षियों की जासूसी करते हैं .क्योंकि जासूसी के लिए क्या क्या चाहिए ये वो ही  जान सकता है जो स्वयं जासूस हो अथवा जासूसी करवाता हो। श्री मोदी भले ही आप अपने गुनाहों को छिपाते रहें पर आपकी जुबान पर ये किसी न किसी रूप में आते रहेंगें और आपका असली चेहरा जनता के सामने लाते रहेंगें .

शिखा कौशिक 'नूतन '

कोई टिप्पणी नहीं: