राहुल जी भी नहीं जानते कि उनके कितने हितैषी हैं विपक्षी पार्टियों में ! विपक्षी ये तो कभी नहीं चाहते कि राहुल जी प्रधानमंत्री बने पर वे उनकी शादी करवाने के लिए उनसे भी ज्यादा लालायित रहते हैं .सुब्रमण्यम स्वामी जी तो ताल ठोककर यू.ट्यूब पर दावा करते दिख ही जाते हैं कि -''राहुल गांधी शादीशुदा हैं !''अब राहुल जी की शादी के लिए लालायित बाबा रामदेव राहुल जी की शादी में आ रही अड़चनों का खुलासा करते हुए बताते हैं -
''योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि नरेंद्र मोदी की शादी नहीं, राहुल गांधी की शादी एक मुद्दा है। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी एक विदेशी लड़की से शादी करना चाहते हैं।उनकी मां उन्हें ऐसा करने से रोक रही है कि अगर विदेशी लड़की से शादी करोगे तो प्रधानमंत्री नहीं बन पाओगे। ''
पर एक बात समझ नहीं आती जब राजीव गांधी जी विदेशी सोनिया जी से विवाह करने के बाद भी प्रधानमंत्री बन गए थे तब राहुल जी को इसी आधार पर सोनिया जी क्यों रोकेंगी ? बाबा रामदेव को अपनी पतंजलि में बनने वाली दवाइयों में से बुद्धि तेज करने वाली दवाइयों का सेवन करना चाहिए ताकि अगली बार वे राहुल जी की शादी न हो पाने का कोई ठोस कारण बता सकें .
जय श्री राम !
शिखा कौशिक 'नूतन '
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें