चेले और शागिर्द

शनिवार, 5 अप्रैल 2014

आडवाणी जी का दिल तो दुखता है मगर ...

    1. NDTV ‎- by Prasad Sanyal ‎- 49 minutes ago
      Gandhinagar: In Gujarat's capital Gandhinagar, veteran BJP leader LKAdvani filed his nomination today accompanied by chief minister ...
  1. दिल तो दुखता है बयान कर नहीं सकते यारों ,
  2. कितने बेबस हैं बयां कर नहीं सकते यारों !
  3. .................................................................
  4. उम्र गुज़रती गयी ख्वाब पूरा न हुआ ,
  5. कितना अफ़सोस है  बयां कर नहीं सकते यारों !
  6. .................................................................
  7. अब तो शागिर्द ही उस्ताद के उस्ताद हुए ,
  8. कितनी खुन्नस है बयां कर नहीं सकते यारों !
  9. ................................................................
  10. अपने  ही काटते गर्दन ये सियासत कैसी ,
  11. मौत की फांस  है बयां कर नहीं सकते यारों !
  12. ...............................................................
  13. हमारे मशविरे की अब नहीं कीमत 'नूतन',
  14. हमें अहसास है बयां कर नहीं सकते यारों !

  15. शिखा कौशिक 'नूतन'


कोई टिप्पणी नहीं: