चेले और शागिर्द

गुरुवार, 17 अप्रैल 2014

श्री मोदी ये गर्व नहीं शर्म की बात है !

श्री मोदी ये गर्व नहीं शर्म की बात है !


आजकल श्री मोदी अपनी सभाओं में यह कहकर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि ''देखो सारे विपक्षी बस एक ही बात कर रहे हैं कि मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोको। ''किन्तु श्री मोदी यदि गंभीरता से विचार करें तो यह उनके लिए शर्म की बात है कि आज कोई भी धार्मिक -सदभावी नेता उन्हें प्रधानमंत्री बनते नहीं देखना चाहता है। सभी के दिल व् दिमाग में यही डर है कि कहीं श्री मोदी प्रधानमंत्री बनकर २००२ के गुजरात दंगों का इतिहास पूरे हिंदुस्तान में न दोहरा दें। मुस्लिम धार्मिक नेताओं का यह कहना कि ''मुसलमान मोदी से डरता है। ''एकदम सच है। श्री मोदी को स्वयं ये निर्णय लेना चाहिए कि जब देश के नागरिक आपके पूर्व में किये गए विश्वास घात को नहीं भूल पाया है तब क्या आप प्रधानमंत्री पद के योग्य अधिकारी भी हैं ?

शिखा कौशिक 'नूतन '

1 टिप्पणी:

Shalini kaushik ने कहा…

modi ji ko agar sharm aati to ve pahle mafi mangte tab aage kee sochte .