चेले और शागिर्द

शनिवार, 19 अप्रैल 2014

हिंदुस्तान में ही रहकर मोदी का विरोध करेंगें !

हिंदुस्तान में ही रहकर मोदी का विरोध करेंगें !

पाकिस्तान जाएं मोदी का विरोध करने वाले

       श्री मोदी जी की पैसा बहाकर  बीजेपी के नेताओं के दिल व् दिमाग में चलने वाली लहर का ही असर है
कि बीजेपी नेता ऐसे बयान दे रहें हैं कि जिन पर विश्व का सबसे बड़ा लोक -तंत्र शर्म से डूब मरे .देखिये -
[FROM -AMAR UJALA -पाकिस्तान जाएं मोदी का विरोध करने वाले

बिहार में बीजेपी नेता ने अपने बेतुके बयान से फिर से सियासी गालियारे में हलचल मचा दी है। बीजेपी नेता ने कहा है कि ‌मोदी का विरोध करने वालों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए। बिहार बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह के बयान से एक बार फिर से राजनीति गर्म हो चली है।]
             श्री मोदी द्वारा दिए जा रहे भाषणों का स्तर इतना नीचे गिर चुका है कि वे राहुल जी द्वारा गरीब के घर जाने को ''टूरिज़म '' का नाम देते हैं .श्री मोदी के वाक् -चिन्हों पर चलते हुए उनके अनुसरणकर्ता श्री मोदी के विरोधियों को पाकिस्तान जाने की सलाह दे रहे हैं .मतलब यदि हिंदुस्तान में रहना है तो श्री मोदी का समर्थन करना होगा .क्या ऐसे बयानों के बल पर बीजेपी पूर्ण -बहुमत पाने का ख्वाब देख रही है तब बीजेपी को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए कि न तो कोई सोनिया जी व् राहुल जी को अपमानित करके इटली भेज सकता है और न ही श्री मोदी का विरोध करने वालों को पाकिस्तान .हम ''भारतीय -जनता'' है  जो अपने विवेक से अच्छी सरकार चुनेगें और तानाशाही प्रवर्ति वाले लोगों को मुंह तोड़ जवाब देंगें .हम कहीं नहीं जायेंगें पर हां आपके श्री मोदी को वापस गुजरात रवाना अवश्य करेंगें ताकि गुजरात की जनता ने जो उन्हें तीसरी बार राज्य की सत्ता सौपी है वह कर्तव्य वे भली-भांति निभा सकें .

जय हिन्द ! जय भारत !

शिखा कौशिक 'नूतन '



कोई टिप्पणी नहीं: