[context-, Rajnath compares BJP's PM nominee to Ram]
अधर्म-रथ को ले चला सारथी बेईमान ,
सत्ता के लिए मचलता सारथी बेईमान !
..............................................
सत्ता की है ख्वाहिश बेचते ईमान ,
रावण नज़र आता इन्हें भगवान श्री राम !
........................................................
है अहम् इस बात का हम चालबाज़ हैं ,
इनके लबों पर नाचती कितनी कुटिल मुस्कान !
................................................................
करने लगा राज का ही नाथ पथभ्रष्ट ,
कंस को कहकर कृष्ण कर रहा बदनाम !
................................................
ये नहीं चाहते रहें मिलजुल के हम इस मुल्क में ,
इनको नज़र आते हैं हम हिन्दू व् मुसलमान !
........................................
क़त्ल कर के बेगुनाह का काट कर इंसानियत ,
खून सने हाथ और 'कमल' रहा थाम !!!!!!!
शिखा कौशिक 'नूतन'
......................