नफरत दिल में भरते ये ; ज़हरीले अंगारें हैं ,
नेहरू के निंदक हैं ये और गांधी के हत्यारे हैं !
.............................................................
कुटिल स्वार्थ -सिद्धि हेतु लौह पुरुष को पूज रहे ,
प्रतिमा लोहे की बना बना अवसरवादी कूद रहे ,
ये चले लूटने यश उनका जो जनता के प्यारे हैं !
नेहरू के निंदक हैं ये और गांधी के हत्यारे हैं !
........................................................
खून सने हाथों में 'नूतन' खिला कमल का फूल कभी ?
अभिमानी कपट वेश धर कर बने राम के भक्त सभी ,
किस किस का नाम बतायें हम रावण सारे के सारे हैं !
नेहरू के निंदक हैं ये और गांधी के हत्यारे हैं !
...............................................................
गांधी को गाली देते हैं ; नेहरू को कहते चरित्र-हीन ,
कहते खुद को हैं राष्ट्र भक्त पर निज भक्ति में रहें लीन,
इन्हें जनता सबक सिखाती जब दिख जाते दिन में तारे हैं !
नेहरू के निंदक हैं ये और गांधी के हत्यारे हैं !
शिखा कौशिक 'नूतन'
2 टिप्पणियां:
aapke alfaaz kya hain maano sachchai ki tasweer hain.
गांधी को गाली देते हैं ; नेहरू को कहते चरित्र-हीन ,
कहते खुद को हैं राष्ट्र भक्त पर निज भक्ति में रहें लीन,
इन्हें जनता सबक सिखाती जब दिख जाते दिन में तारे हैं !
नेहरू के निंदक हैं ये और गांधी के हत्यारे हैं !
kya dho dho kar mara hai .sarahniy .
एक टिप्पणी भेजें