[Modi rally: BJP felicitates Muzaffarnagar riots accused MLAs in Agra]
पिछले दिनों बीजेपी के पी.एम्.पद के उम्मीदवार साहेब ने मुजफ्फरनगर दंगों में जनता को भड़काने के दोषी दो विधायकों को सम्मानित किया .वे दोषी थे अथवा नहीं -ये मुद्दा इस वक्त सुलझाने का नहीं है पर एक बात जो बार बार दिमाग को झनझना देने वाली है वो ये है कि -क्या ऐसे समय में जबकि मज़हबी दंगों के बाद भी जनपद में साइलेंट वार का खतरा बना हुआ है -ये सम्मान समारोह पीड़ितों के ज़ख्मों पर नमक छिड़कने जैसा नहीं है ?सम्मानित होते समय उन विधायकों को एक पल के लिए भी उन आंसुओं का ख्याल नहीं आया जो दंगों में मारे गए [हिन्दू या मुस्लिम ] मासूमों के परिजनों की आँखों से अब भी बह रहे हैं .विवेकहीनता की पराकाष्ठा है ये ! भावनाओं के साथ किया गया वीभत्स खिलवाड़ और मानवता के साथ छल .हमारा नेतृत्व करने वाले ऐसा उदाहरण प्रस्तुत करेंगें तो हमें भी ये कहना ही होगा -
''अब वोट अपनी देकर इन्साफ कीजिये !''
आपसे है प्रार्थना दिल साफ़ कीजिये ,
क्या कर रहे हैं आप दिल साफ़ कीजिये !
..........................................................
परदे में न रखें अपने इरादों को ,
रख नेक नीयत खुद ही पर्दाफाश कीजिये !
........................................................
हम हिन्दू हैं न मुस्लिम हमको न लड़ायें ,
अब और कोई मुद्दा तलाश कीजिये !
........................................
सत्ता मिलेगी किसको ये तिकड़में तुम्हारी ,
बस बख्श देना हमको गुनाह माफ़ कीजिये !
................................................................
'नूतन' हमारे लीडर मिसलीड कर रहे ,
अब वोट अपनी देकर इन्साफ कीजिये !
शिखा कौशिक 'नूतन'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें