चेले और शागिर्द

बुधवार, 7 जनवरी 2015

'क्यों बौखलाए शाह कॉंग्रेस से ?''

शाह ने कांग्रेस को लिया आड़ें हाथों

कांग्रेस भारत में चुनाव लड़ रही है या पाकिस्तान में'

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी इस मुद्दे पर न  ही  बोलते  तो  ज्यादा अच्छा होता , पर  वे बोले  और  वही  बोले  जिसकी  उम्मीद  थी .- ''ओडिशा के अपने पहले दौरे पर शाह ने मंगलवार को  कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए सवाल किया कि विपक्षी पार्टी भारत में चुनाव लड़ रही है या पाकिस्तान में। ''कॉंग्रेस मुक्त भारत की कल्पना करने वालों से और  किस  प्रकार  के  भाषण की अपेक्षा रखी जा सकती है ?पोरबंदर के पास पाकिस्तानी नाव घुसने की घटना पर  न कोई तथ्यात्मक बयान , न कोई प्रमाण बस रक्षा मंत्री जी से इतना बयान दिलवा दिया गया है कि -''नौका में संदिग्ध आतंकवादी थे .'' चलिए मान लेते हैं कि उस नौका में आतंकवादी ही थे जिन्हें पाकिस्तान ने भारत में फिर से ''मुंबई हमले '' जैसी घटना को अंजाम देने के लिए भेजा था .हमारे तट-रक्षकों ने उनकी चाल विफल कर दी इसके लिए वे बधाई के पात्र है पर यहाँ भी सरकार कॉंग्रेस से तो ये उम्मीद लगाये है कि  कांग्रेस सुरक्षा बलों के मनोबल को बढ़ाये पर स्वयं  हमला रोकने के लिए सरकार की तारीफ को सुरक्षा बलों की तारीफ से ज्यादा तवज्जो दे रही है . वैसे अमित शाह जी  का सवाल मामूली सवाल नहीं है .वे किस कदर परेशान है कॉंग्रेस के पलटवारों से यही साबित करते हैं ऐसे सवाल .अमित शाह जी आप तो अभी अभी गुजरात से निकले हैं .''कुछ दिन बिताइये दिल्ली में ''तब समझेंगें आप कि कॉंग्रेस कहाँ से चुनाव लड़ रही है .कॉंग्रेसी भारत में रहकर ही विरोधियों को पटखनी देने की हिम्मत रखते हैं .इसके लिए दुसरे देश का सहारा लेने की जरूरत कॉंग्रेस को  नहीं .हाँ !आप को यदि  भारत और पाकिस्तान का अंतर समझ नहीं आ रहा है तो आप शौक से पाकिस्तान घूम कर आ सकते हैं और कॉंग्रेस वहां चुनाव तो नहीं लड़ रही इसकी खोज-खबर भी ले सकते हैं .वैसे भी नवाब शरीफ साहब को मोदी जी के शपथ-ग्रहण समारोह  में बुलाकर आप लोगों ने शरीफ साहब से अपनी मेहमान नवाजी तो पक्की कर  ही ली थी .

शिखा कौशिक 'नूतन' 

कोई टिप्पणी नहीं: