चेले और शागिर्द

रविवार, 4 जनवरी 2015

''सच जानने का कॉंगेस सहित पूरे देश को हक़ है ''

PUBLISHED IN 'JANVANI 'S CYBER WORLD ON 5-1-2015





Pakistani Boat Carrying Explosives Blows Up at Sea Off Porbandar-Pak boat blasts,burns-Paki boat- दो दिन पूर्व आई इस खबर ने जैसे तहलका ही मचा दिया . भारत-सरकार ने दावा किया कि यह नौका विस्फोटकों से भरी थी और भारतीत तट-रक्षकों द्वारा पीछा किये जाने पर नौका में विस्फोट हो गया और उसमे सवार चारों लोग सहित सब कुछ समुन्द्र में डूब गया . भारत सरकार के इस दावें पर जब कॉंग्रेस ने ये प्रश्न-चिन्ह लगाये कि सरकार  ये स्पष्ट करे कि किस आतंकी संगठन ने इस घटना को अंजाम दिया और सरकार ने किन तथ्यों पर इस घटनाको आतंकवादियों से जोड़ा ? तब  बीजेपी के प्रवक्ता  श्रीकांत शर्मा  द्वारा कॉंग्रेस पर ही पलटवार करते हुए कॉंग्रेस को आतंकियों की भाषा बोलने वाला कहा गया  . यह  अत्यंत निंदनीय है .उन्हें जानना चाहिए कि बीजेपी के शासन में संसद पर हुए हमले के आरोपी अफज़ल गुरु को कॉंग्रेस के राज में ही फांसी पर लटकाया गया और मुंबई में ताज होटल में हुए आतंकी हमले का दोषी अजमल कसाब भी कॉंग्रेस के राज में ही फांसी पर चढ़ा दिया गया . किसी भी घटना का सच जानने का अधिकार हर भारतीय को है .इसका अर्थ यह नहीं कि प्रश्न पूछने वाला आतंकवादियों का पक्ष ले रहा बल्कि इसे इस रूप में लिया जाना चाहिए कि कहीं त्रुटिवश आप एक साधारण घटना को आतंकी कार्यवाही का नाम देकर देश को दहशत के दलदल में तो नहीं डाल रहे है . श्रीकांत शर्मा  द्वारा किया गया पलटवार ये भी साबित करता है कि बीजेपी केवल स्वयं को देशभक्त और अन्य सभी पार्टियों को गद्दार की संज्ञा देने की सोच रखती है जबकि कॉंग्रेस के ६० साल के राज में आज तक देश अपनी पूरी गरिमा के साथ विश्व में महत्वपूर्ण स्थान बनाये हुए है . आप आतंक या पाकिस्तान का नाम लेकर यदि देश -वासियों को अपने मजबूत नेतृत्व के भुलावे में डालने का प्रयास करते रहिये लेकिन सच न तो कभी दबता है और न ही दबेगा .

शिखा कौशिक 'नूतन

कोई टिप्पणी नहीं: