[सन्दर्भ-चुनाव आयोग से अनुरोध करेंगे शाह -अमित शाह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चुनाव आयोग ने शनिवार शाम तक उन्हें जवाब देने को कहा है। वे अपने जवाब में आयोग से प्रतिबंध के आदेश पर फिर से विचार करने का अनुरोध करेंगे।]
बड़े मासूम ''शाह'' हैं पूछते हैं क्या किया हमनें ?
छिपकर खूनी-खंजर पूछते हैं क्या किया हमने ?
..........................................................................
बड़े नादान हैं ये दूध पीते बच्चे हैं अब तक ,
लगाकर आग सबसे पूछते हैं क्या किया हमने ?
..................................................................................
अमन के मुल्क में ये फिर रहे नफरत की ले गठरी ,
सौदागर मौत के ये पूछते हैं क्या किया हमने ?
..................................................................
ये कहते काट दो या मर मिटो मज़हब के नाम पर ,
हमें कातिल बनाकर पूछते हैं क्या किया हमने ?
................................................................
हमारे खून से होली मानते ईद ये 'नूतन' ,
हमारे आंसुओं से पूछते हैं क्या किया हमने ?
शिखा कौशिक 'नूतन'
1 टिप्पणी:
masoom to ye hain hi isme kya shak hai .nice expression .
एक टिप्पणी भेजें