दिल्ली की जनता जैसा भाग्यशाली कौन होगा ! आने वाले चुनावों में मुख्यमंत्री पद पर जिन तीन प्रत्याशियों के नाम सामने आये हैं वे तीनों ही -ईमानदार हैं , काबिल हैं . आखिर दिल्ली की जनता को ही श्रेय जाता है कि उसने बीजेपी को विवश किया कि वो एक ईमानदार व् साफ़ छवि वाली किरण बेदी जो मुंख्यमंत्री के रूप में पार्टी का चेहरा बनाये .दूसरी और कॉंग्रेस ने भी शीला दीक्षित युग से बाहर आते हुए अजय माकन जी को पार्टी का चेहरा बनाया है .हालाँकि जनता की इस मांग को पार्टी में मनवाने के लिए राहुल जी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है . तीसरी और सबसे विस्फोटक ईमानदार पार्टी ''आप'' के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अरविन्द केजरीवाल जी के बारे में क्या कहना ! वे तो हैं ही जनता का प्रोडक्ट . जो भी पार्टी जीते ये तो निश्चित है कि दिल्ली को एक काबिल व् ईमानदार मुंख्यमंत्री मिलेगा .इससे बढ़कर भारतीय-राजनीति के लिए और क्या सुखद समाचार हो सकता है .
शिखा कौशिक 'नूतन'