''मोदी इन दिनों इस तरह से बात कर रहे हैं, जैसे वो प्रधानमंत्री बन चुके हैं।''
....................
मोदी नहीं ये उनका घमंड बोलता है ,
सत्ता के तलबगारों का घमंड बोलता है !
.............................................................
मासूम हुए क़त्ल इनकी रियासत में ,
अफ़सोस फिर भी इनका न दंभ डोलता है !
..........................................................
ये खुद को कहें इन्सां तो इंसानियत शर्मिंदा ,
फिज़ा में ज़हरीले काले रंग घोलता है !
................................................................
तुम हो नहीं सकते हिंदुत्व के प्रचारक ,
राम रख तराजू सत्ता संग तोलते हो !
............................................................
'नूतन' छिपा नहीं है सियासत का इनका खेल ,
खुद बोलकर एक एक कर पाखंड खोलते हैं !
शिखा कौशिक 'नूतन'
2 टिप्पणियां:
'Parveen Bano', Tum paglaa gayi ho...
ekdam sahi kaha hai aapne .
एक टिप्पणी भेजें