चेले और शागिर्द

सोमवार, 31 मार्च 2014

''तुम हो नहीं सकते हिंदुत्व के प्रचारक ''

नरेंद्र मोदी का पीएम बनने का सपना

''मोदी इन दिनों इस तरह से बात कर रहे हैं, जैसे वो प्रधानमंत्री बन चुके हैं।''
                               ....................


मोदी  नहीं  ये उनका  घमंड बोलता है ,
सत्ता के तलबगारों का घमंड बोलता है !
.............................................................

मासूम  हुए क़त्ल इनकी रियासत में ,
अफ़सोस फिर भी इनका न दंभ डोलता है !
..........................................................

ये खुद को कहें इन्सां तो इंसानियत शर्मिंदा ,
फिज़ा में ज़हरीले काले रंग घोलता है  !
................................................................

तुम हो नहीं सकते हिंदुत्व के प्रचारक ,
राम रख तराजू सत्ता संग तोलते हो !
............................................................

'नूतन' छिपा नहीं है सियासत का इनका खेल ,
खुद बोलकर एक एक कर पाखंड खोलते हैं !


शिखा  कौशिक  'नूतन'

2 टिप्‍पणियां:

ZEAL ने कहा…

'Parveen Bano', Tum paglaa gayi ho...

Shalini kaushik ने कहा…

ekdam sahi kaha hai aapne .