चेले और शागिर्द

शुक्रवार, 21 मार्च 2014

हाँ मौत का सौदागर मैं ही हूँ शहर का !

करना न खिलाफत मेरी मालिक हूँ शहर का ,
खूंखार मैं सरकार हूँ हाकिम हूँ शहर का !
.........................................................
गर्दन पे रख तलवार बोला था मैं ये हंसकर ,
साबित करो कि मैं ही कातिल हूँ शहर का !
....................................................
लब खोलने से पहले अंज़ाम सोच लो ,
सबसे बड़ा जल्लाद मैं ज़ालिम हूँ शहर का !
..........................................................
अदालतों को चाहियें सुबूत और गवाह ,
सब को मिटाने वाला मैं शातिर हूँ शहर का !
...............................................
इंसाफ की उम्मीद रखना नहीं 'नूतन' ,
हाँ मौत का सौदागर मैं ही हूँ शहर का !
शिखा कौशिक 'नूतन'

कोई टिप्पणी नहीं: