चेले और शागिर्द

बुधवार, 31 दिसंबर 2014

खिलाफत हम करें खुलकर ;नया ये साल ऐसा हो !''


Image result for happy new year 2015 wallpapers



ज़मी ज़न्नत बने अपनी ,
अमन की अब हुकूमत हो ,
मिटें दिल की सभी दूरी ,
नया ये साल ऐसा हो !
............................................
 दिलों की नफ़रतें सारी  ,
सुपुर्द -ए-खाक हो जायें ,
न केवल गैर की ,अपनी
भी नीयत पाक हो जाये ,
मिटे जब दुश्मनी दिल से ;
समां ये ज़श्न जैसा हो !
मिटें दिल की सभी दूरी ,
नया ये साल ऐसा हो !
.....................................
न कुचली जायें कोखों में ,
न ऑनर के लिए मारें ,
लुटे औरत की न अस्मत ,
मिले  अब हक़ उसे सारे  ,
बराबर का हो जब दर्ज़ा ;
गुरूर-ए-मर्द कैसा हो !
मिटें दिल की सभी दूरी ,
नया ये साल ऐसा हो !
...................................
मिले दो वक्त की रोटी  ,
न भूखा अब कोई  सोये ,
अन्न का दाता अब कोई ,
क़र्ज़ का बोझ न ढोये ,
मिले मेहनत का फल मीठा ;
किसानों पर भी पैसा हो !
मिटें दिल की सभी दूरी ,
नया ये साल ऐसा हो !
....................................
दिखाकर ख़्वाब हज़ारों ,
हुए सत्ता पे जो काबिज़ ,
मुकर जायें जो वादों से ,
करें बर्दाश्त न हरगिज़ ,
खिलाफत हम करें खुलकर ;
तभी जैसे को तैसा  हो !
मिटें दिल की सभी दूरी ,
नया ये साल ऐसा हो !
.........................................
चलें रंगों की बस गोली ,
मनें संग ईद और होली ,
छटें आतंक के कोहरे ,
न जनता क़त्ल हो भोली ,
नहीं हथियार पर 'नूतन'
अहिंसा पर भरोसा हो !
मिटें दिल की सभी दूरी ,
नया ये साल ऐसा हो !

शिखा कौशिक 'नूतन'






सोमवार, 29 दिसंबर 2014

राहुल जी का ये गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार अक्षम्य !

Rahul Gandhi absent as Congress marks 130th Foundation Day







कांग्रेस के स्थापना दिवस पर कॉंग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी का  अनुपस्थित रहना  अत्यंत खेद का विषय है .आज जब देश की सबसे पुरानी और सर्वाधिक बार देश की जनता द्वारा चुनकर , केंद्र में सरकार बनाकर देश का नेतृत्व करने वाली पार्टी को एक कर्मठ नेतृत्व की परम आवश्यकता है तब राहुल जी का ये गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार अक्षम्य है . पार्टी का हर कार्यकर्त्ता तैयार है पार्टी को फिर से खड़ा करने और देश की एकता-अखंडता को विखंडित करने वाली शक्तियों को जड़ से उखाड़  फेंकने  के लिए ; तब पार्टी के उपाध्यक्ष के नाते राहुल जी का क्या ये ही कर्तव्य है कि वे इतने महत्वपूर्ण दिन भी अनुपस्थित रहे .

शिखा कौशिक 'नूतन'

गुरुवार, 18 दिसंबर 2014

पाकिस्तानियों तैयार रहो !


Pervez Musharraf. Reuters
Hafiz Saeed, Musharraf blame India for Peshawar school massacre

पाकिस्तान की माताओं
पाकिस्तान के पिताओं
तैयार रहो
और करो
अपने दिल को तैयार
फिर पेशावर के स्कूल
में हुए दर्दनाक हादसों की
पुनरावर्ती के लिए !
क्योंकि तुम्हारे
हुक्मरान
तुम्हें बरगलाना नहीं छोडेंगें
वे खुद पनाह देंगें दहशतगर्दों को ,
पालेंगें कट्टरता के पुतलों को ,
और जब वे पलट कर करेंगें
वार
तब तुम और तुम्हारे बच्चे
कर दिए जायेंगें कुर्बान !
तब भी तुम्हारे हुक्मरान
अपना गुनाह नहीं कबूलेंगें
मक्कार अपने ही बच्चों का क़त्ल कर
दोष मढ़ देंगें
हम भारत वालों पर !
सच मानों
सच्चाई को जानों
अपने हुक्मरानों तक
पहुंचा दो अपनी आवाज़
कि अब तुम नहीं बहकोगे
तुम उखाड़ फेंकोगे
अपने मुल्क से दहशतगर्दी को
जो खा गयी
तुम्हारे दिल के टुकड़ों को !


शिखा कौशिक 'नूतन'

मंगलवार, 24 जून 2014

जनता सच कहती है

गद्दी  दी  है गद्दारी  की  छूट  नहीं 

जनता  सच  कहती  है इसमें  झूठ  नहीं है ;
गद्दी  दी  है गद्दारी  की  छूट  नहीं .
...........................................................

ठीक  है तुम  संसद  में  बैठो  हम  सड़कों  पर ;
हरा  भरा  जनतंत्र  है सूखा  ठूठ  नहीं है .
...............................................................

हिन्दू - मुस्लिम - सिख- इसाई  में मत  बांटो  ;
हिन्दुस्तानी  हैं  हममे  कोई  फूट  नहीं है .
..............................................................

भ्रष्टाचारी  जो है उसको फांसी दे  दो  ;
जनता का  है पैसा  कोई लूट  नहीं है .
..................................................................

लगा  लाल  बत्ती  न  हम पर  रौब  जमाओं  ;
नेता  जनता का सेवक  देवदूत  नहीं है .
                          शिखा  कौशिक  'नूतन' 

शुक्रवार, 20 जून 2014

राष्ट्रभाषा पर विवाद क्यों ?

[ NEW DELHI: Two Home Ministry circulars seeking to promote official language Hindi in the social media has raked up a controversy with DMK accusing the Centre of imposing the language on non-Hindi speaking sections.]
हिंदी भाषा के सम्मान में प्रस्तुत है ये रचना -क्योंकि हिंदी किसी की दया से राष्ट्र भाषा के पद पर आसीन नहीं है .ये हिंदुस्तान का दिल है ...धड़कन है .स्वाधीनता संग्राम में पूरे देश को एक सूत्र में बांध देने की कोशिश गाँधी जी ने हिंदी में ही की थी और बंगाली बाबू नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी ने भी बंगाली भाषा प्रेमियों की आलोचना को सहकर हिंदी को ही राष्ट्रभाषा माना था क्योकि केवल हिंदी में ही वो दम है जो पूरे भारत को जोड़ सकती है .जो इसका अपमान करे उसे कठोर दंड मिलना चाहिए ....

हिंदी तो दिल है हिंदुस्तान का
सित -तारा भाषा आसमान का
ये है प्रतीक स्वाभिमान का
क्या कहना हिंदी जबान का !
........................................................
हिंदी में ही दस कबीर ने गाकर साखी जन को जगाया
तुलसी सूर ने पद रच रच कर अपने प्रभु का यश है गाया
हिंदी में ही सुमिरण करती मीरा अपने श्याम का
क्या कहना हिंदी जबान का .......
..........................................................
हिंदी सूत्र में बांध दिया था गाँधी जी ने भारत सारा
अंग्रेजों भारत को छोडो गूँज उठा था बस ये नारा
इसको तो हक़ है सम्मान का
क्या कहना हिंदी जबान का ......
.................................................................
इसकी लिपि है देवनागरी ;इसमें ओज है इसमें माधुरी
आठ हैं इसकी उपबोली ;ऊख की ज्यों मीठी पोरी
हिंदी तो अर्णव है ज्ञान का
क्या कहना हिंदी जबान का .......

''जयहिंद '

शिखा कौशिक 'नूतन'

बुधवार, 18 जून 2014

१९ जून - राहुल जी के जन्म दिवस पर उन्हें हार्दिक शुभकामनायें

१९ जून - राहुल जी के जन्म दिवस पर उन्हें हार्दिक  शुभकामनायें

Photo: HAPPY BIRTHDAY RAHUL JI. 43 ON 19TH JUNE; https://www.facebook.com/events/164634627041214/
[with thanks -RAHUL GANDHI WITH A VISION FOR COMMON PEOPLE's photo.]  

महात्मा गाँधी जी के पदचिन्हों   का अनुसरण कर देश के हर कोने तक की यात्रा , जनता से सीधा संवाद ,उनकी समस्याओं को जानने का सच्चा प्रयास और मस्तिष्क में निरंतर वर्तमान राजनैतिक ढांचे को बदलने के विचारों का आवागमन -सन २००४ से श्री राहुल गाँधी जी का जीवन इन सब कार्यों को ही समर्पित रहा है .


[with thanks -RAHUL GANDHI WITH A VISION FOR COMMON PEOPLE's photo.]  
  कम बोलते हैं पर सच बोलते हैं .मीडिया में छा जाने का कोई आकर्षण नहीं .मीडिया से  दूर  भारतीय  जन -जीवन  की समस्याओं  को  समझकर  उन्हें  अंतिम  रूप से समाप्त करने के लिए सतत प्रयासरत युवा  नेता राहुल  जी  भले  ही  विपक्षियों  की कटु  आलोचना  का शिकार बनते रहते हो पर अपनी कार्य शैली में बदलाव उन्हें  मंज़ूर   नहीं .पद प्राप्ति की कोई कामना नहीं .
                                           लक्ष्य-देश सेवा माध्यम-राजनीति
युवराज ,राहुल बाबा ,अमूल बेबी ,बुद्धू और भी न जाने कितने व्यंग्यात्मक  व् अपमानजनक उद्बोधनों से राहुल जी को नीचा दिखाने का प्रयास विपक्षियों द्वारा किया गया ..यहाँ तक कि उन पर दुष्कर्म करने का झूठा आरोप तक लगाया गया जो अंतिम रूप से कोर्ट द्वारा झूठा करार दिया गया .विपक्षियों ने राहुल जी के इरादों में फौलाद की ताकत भर दी ...जितनी चोट मारी गयी राहुल जी उतने ही मजबूत हुए .चौदह वर्ष की किशोर वय में दादी की नृशंस हत्या व् इक्कीस वर्ष की युवा वय में प्रिय पिता की दर्दनाक हत्या झेल चुके राहुल जी के दिल व् दिमाग ने जब देश -सेवा के लिए स्वयं को समर्पित किया तब राहुल जी ने साफ़ तौर पर माना कि उन्हें राजनीति में यह स्थान विरासत में मिला है पर राहुल जी ने अपनी कर्मठता से इस विरासत में मिली प्रतिष्ठा को और भी ऊँचा उठाया .
               आज वे विचार  रखते हैं कि सिस्टम को बदले बिना भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को सुलझाया नहीं जा सकता .उनका मानना है कि सत्ता एक हाथ में न रहकर उसका विकेंद्रीकरण होना चाहिए .वे ईमानदार युवाओं से आह्वान करते हैं देश सेवा हेतु राजनीति में आने का .उनका नजरिया साफ है -वे विपक्ष की   भांति देशवासियों से किसी प्रतिमा के लिए लोहा नहीं मांगते ...वे विचारों में फौलाद की ताकत चाहते हैं .यदि प्रधान मंत्री पद के प्रति उनकी कोई लालसा नहीं है और वे संगठन को मजबूत करने में ज्यादा रुचि लेते हैं तो इसे उनकी अयोग्यता के रूप में प्रचारित करने वाले विपक्षियों को खुली छूट है  वर्तमान में केवल राहुल जी ही ऐसे भारतीय नेता हैं जो देश को सही दिशा में आगे ले जा सकते हैं क्योंकि वे हिन्दू वोट के लालच में दंगों की याद दिलाकर उन्हें उकसाते नहीं हैं और न ही मुस्लिम समुदाय को धमकाने का प्रयास करते हैं
                               'श्रीमद्भगवत गीता''  को अपना प्रेरक ग्रन्थ बताने वाले राहुल जी के प्रति कोई पूर्वाग्रह न रखकर उनके साथ आयें व् कॉग्रेस पार्टी के हाथ मजबूत करें .१९ जून को राहुल जी के जन्म दिवस पर उन्हें हार्दिक  शुभकामनायें  प्रेषित  करती हूँ इन शब्दों में

     ''कंटक पथ पर नंगें पैर कठिन चुनौती हाथ
    मगर अकेले नहीं हो राहुल हिंदुस्तान तुम्हारे साथ ''

शिखा कौशिक 'नूतन '


गुरुवार, 5 जून 2014

है अगर कुछ आग दिल में


 है अगर कुछ आग दिल में ;
तो चलो ए साथियों !
हम मिटा दे जुल्म को
जड़ से मेरे ए साथियों .
**************
रौंद कर हमको चला
जाता है जिनका कारवां  ;
ऐसी सरकारों का सिर
मिलकर झुका दे साथियों .
*******************
रौशनी लेकर हमारी;
जगमगाती कोठियां ,
आओ मिलकर नीव हम
इनकी हिला दे साथियों .
*********************
घर हमारे फूंककर
हमदर्द बनकर आ गए ;
ऐसे मक्कारों को अब
ठेंगा दिखा दे   साथियों .
****************
जो किताबे हम सभी को
बाँट देती जात में;
फाड़कर ,नाले में उनको
अब बहा दे   साथियों .
****************
हम नहीं हिन्दू-मुसलमां    
हम सभी इंसान हैं ;
एक यही नारा फिजाओं  में
गुंजा दे साथियों .
*****************
है अगर कुछ आग दिल में
तो चलो ए साथियों
हम मिटा दे जुल्म को
जड़ से मेरे ए साथियों .

******************

शिखा कौशिक 'नूतन'

मंगलवार, 3 जून 2014

केंद्रीय ग्रामीण विकास-मंत्री श्री गोपीनाथ मुंडे जी को हार्दिक श्रद्धांजलि

केंद्रीय ग्रामीण विकास -मंत्री श्री गोपीनाथ मुंडे जी का   सड़क-हादसे में 

असामयिक निधन पर हार्दिक श्रद्धांजलि .ईश्वर उनके परिवार को यह 

सदमा सहन करने की शक्ति प्रदान करे !
lsat words of cabinet ninister and bjp leader gopinath munde
जो  बिछड़  जाते  हैं  ..



जो बिछड़ जाते हैं हमेशा के लिए
छोड़ जाते हैं बस यादों के दिए
जिनकी रौशनी में उनका साथ पाते हैं
वो नहीं आयेंगे ये भूल जाते हैं .
.............................................

जिन्दगी कितने काँटों से है भरी
हर दिन कर रही हम सब से मसखरी
जो चला था घर से मुस्कुराकर  के अभी
एक हादसा हुआ और आया न कभी
साथी राहों में ऐसे ही छूट जाते हैं
वो नहीं आयेंगे ये भूल जाते हैं .
...........................................

रोज सुबह होती और शाम ढलती है
जिन्दगी की यू ही रफ़्तार चलती है
वो सुबह और शाम कितनी जालिम है
जब किसी अपने की साँस थमती है
हम ग़मों की आग में जिन्दा जल जाते हैं .
वो नहीं आयेंगे ये भूल जाते हैं .
......................................
शिखा कौशिक

रविवार, 18 मई 2014

कॉंग्रेस की हार जनता की हार



श्री नरेंद्र मोदी जी को भारी बहुमत प्राप्त होने पर हार्दिक बधाई .प्रधानमंत्री पद के लिए चयनित होने पर भी हार्दिक शुभकामनायें किन्तु जिन सपनों को दिखाकर श्री मोदी ने ये बहुमत पाया है उसके पूर्ण होने की कल्पना भी करना दिवा-स्वप्न के समान  है .जिस प्रकार दुष्प्रचार द्वारा श्री मोदी ने UPA -२ सरकार को बदनाम किया उसने जनता को भले ही भ्रमित  कर उन्हें भारी  बहुमत दिला दिया है पर कॉंगेस की इस हार में जनता की ही हार छिपी है जो कुछ समय में दिखाई देने लगेगी  .
आश्चर्य है कि कैसे जनता भूल गयी कि राहुल जी ने भट्टा -पारसौल के समय किस तरह किसानों  का साथ दिया और भूमि-सुधार  कानून में उल्लेखनीय सुधार  कराया .लोकपाल बिल को संसद में पास करने के  लिए  दिन-रात एक दिए कॉंग्रेस -  नेतृत्व ने .दामिनी-काण्ड के बाद बलात्कारियों के लिए कठोर-दंड को कठोरतम करने में सरकार ने अपना सौ प्रतिशत दिया .शिक्षा का अधिकार ,खाद्य-सुरक्षा का अधिकार किसने दिए ? भावनाओं में बहकर कि -बहनों-बेटियों की रक्षा मोदी-सरकार करेगी ,रोज़गार का इंतज़ाम मोदी सरकार करेगी ,मंहगाई कम  मोदी सरकार करेगी और भी न जाने क्या-क्या !!! जनता ने श्री मोदी को प्रचंड बहुमत दिया है क्योंकि  श्री  मोदी वादा करते हैं - देश में फैल रहे भ्रष्टाचार, महंगाई और विदेशों में भारतीयों की बिगड़ी छवि को रोकने की कोशिश करेंगे। ''-  मोदी जी आप जिन सांसदों के साथ संसद में बैठने  वाले हैं उनमे कई घोषित दागी हैं तब भ्रष्टाचार मिटाने का दावा सफ़ेद झूठ है और अर्थव्यवस्था में सुधार का दावा करने वाले आपको अब शीघ्र  ही वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी की स्थिति दिखाई देने लगेगी . मंहगाई  कम करने का दावा व् रोज़गार देने का दावा ..दावे  ही रह  जाने  वालें  हैं .बाकि  जो बेहतर आप  कर सकते हैं उसका पता  तो आपको ही होगा और हां  कॉंगेस  द्वारा  शुरू  की गयी योजनाओं को जारी रख  लेंगें तो बेहतर रहेगा .कॉंग्रेस की हार  जनता की हार  है कुछ समय में जनता स्वयं स्वीकार करेगी .

 शिखा कौशिक 'नूतन '

गुरुवार, 1 मई 2014

बीजेपी का हास्य शो


कुछ कहें पर बीजेपी में एक से बढ़कर एक तेज दिमाग राजनीतिज्ञ हैं .जिनका सारा ज्ञान एक की तुलना दूसरे से करने में गजब का है .हां इतना गजब का है कि कई बार तो ये तेज दिमाग राजनीतिज्ञ खुद ही हास्य के पात्र बन जाते हैं .मोदी जी से लेकर उमा भारती जी तक एक लम्बी लिस्ट है इन धुरंधरों की .राहुल जी की हंसी उड़ाते हुए मोदी जी कहते हैं ''कॉंग्रेस कैसे कैसे नमूने लाती है ..  कपिल शर्मा का हास्य शो बंद होने वाला है फिर राहुल गांधी का शो चलेगा ....'' पर मोदी जी कलाकार तो आप हैं .हास्य की ऐसी बहार आपके भाषणों से जनता में आ रही है कि सब सुनने जाते हैं आज आपने कौन सा चुटकुला ''गांधी-परिवार '' पर बनाया है .जसोदा बेन के जीवन को व्यथा-कथा बनाकर आप संतुष्ट न हुए और इस बार उनका नाम पत्नी के कॉलम में लिखकर एक ठहाका उनके जीवन पर आपने लगाया है .इधर उमा भारती जी  प्रियंका गांधी जी की तुलना कभी ''घरेलू औरत '' से करती हैं तो कभी ''राखी सावंत '' से .अब ऐसी  तुलना भला राखी सावंत को कैसे सहन होगी -कम से कम उमा भारती जी को ये तो समझना चाहिए था . उमा जी की बुद्धि को न जाने किसकी नज़र लग गयी है।  कहते समय कुछ सोच-विचार तो करना चाहिए था .आखिर अटल बिहारी जी के सानिध्य में इतने वर्ष रहकर भी वाक-कला में इतनी कच्ची कैसे रह गयी वे ?वास्तविकता ये है कि सत्ता -प्राप्ति का स्वप्न सजाये इन धुरंधरों को जो भी इस राह में बाधा उत्पन्न करता नज़र आता है उसे ये ऐसे ही उल्टा-पुल्टा कहकर चल देते हैं .

शिखा कौशिक 'नूतन' 

शनिवार, 26 अप्रैल 2014

दलित-महिलाओं का अपमान किया है बाबा रामदेव ने !



इतना गिरा हुआ बयान यदि कोई आवारा किस्म का व्यक्ति देता तो  जनता जूतो  से उसकी  पिटाई  की  मांग  करती  और बहुत संभव था खुद ही ये काम कर भी देती ...पर जब योगगुरु के नाम से विख्यात व्यक्ति ऐसा घटिया व् गैर-जिम्मेदाराना ब्यान देता है तब उसके लिए जनता क्या सजा मांगे ? घाटियांपन के रोज़ नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे इस व्यक्ति को बाबा कहना समस्त साधु -संत समाज का अपमान है .इस व्यक्ति ने कहा -राहुल दलित बस्ती में पि‍कनि‍क और हनीमून मनाने जाते हैं।''
                          इस व्यक्ति से पूछा जाना चाहिए कि क्या उसका मानना है कि-

* दलित-बस्ती में ऐसी लडकिया  रहती  हैं  जो  किसी  के लिए भी  ऐसे  कार्य हेतु उपलब्ध है ?
...........................................................................................
* क्या राजनैतिक -विद्वेष में राहुल जी के खिलाफ बिना प्रमाण के ऐसे गंदे आरोप लगाकर वे अपने को देश-भक्त प्रदर्शित करना चाहते हैं ?
..............................................................................
* क्या गरीब बस्ती में जाना ,उनका हाल  -चाल पूछना गुनाह है जिसके  एवज  में ऐसे गंदे आरोप लगाये  जायेंगें  ?
.....................................................................

* अब जब आपने इतना संगीन आरोप राहुल जी पर लगाया है तब क्यों न आपसे इसका प्रमाण माँगा जाये और प्रमाण न देने पर आपको जेल भेज दिया जाये .

                             इस व्यक्ति ने दावा किया कि  '' 16 मई के बाद मैया और भैया इटली लौट जाएंगे।'' ऐसा लगता है मैया-भैया इटली जाये या नहीं पर ये व्यक्ति शीघ्र अपनी ससुराल जाने वाले हैं .जेल की हवा में कौन सा योग इनके लिए ठीक रहेगा इस पर  सोच-विचार इन्हें शीघ्र ही कर लेना चाहिए और हां जो स्त्रियां इन तथा-कथित बाबा के योग-शिविर में जाती हैं ,वे इनके शिविरों में जाने से पहले सोच लें कि ये महिलाओं के प्रति कैसे विचार रखते हैं क्योंकि इनके इस बयान ने दलित-लड़कियों व् महिलाओं को जितना अपमानित किया है उतना तो राहुल जी को भी नहीं !

शिखा कौशिक 'नूतन' 

शुक्रवार, 25 अप्रैल 2014

राहुल जी की शादी-बाबा रामदेव की चिंता !


राहुल जी भी नहीं जानते कि उनके कितने  हितैषी  हैं विपक्षी  पार्टियों में ! विपक्षी ये  तो कभी  नहीं चाहते  कि राहुल जी प्रधानमंत्री  बने  पर  वे  उनकी  शादी करवाने  के लिए उनसे  भी ज्यादा  लालायित रहते  हैं .सुब्रमण्यम  स्वामी जी तो ताल ठोककर  यू.ट्यूब  पर  दावा  करते  दिख  ही  जाते हैं कि -''राहुल गांधी  शादीशुदा हैं !''अब राहुल जी की शादी के लिए लालायित बाबा रामदेव  राहुल जी की शादी में आ रही अड़चनों का खुलासा करते हुए बताते   हैं -
''योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि नरेंद्र मोदी की शादी नहीं, राहुल गांधी की शादी एक मुद्दा है। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी एक विदेशी लड़की से शादी करना चाहते हैं।उनकी मां उन्हें ऐसा करने से रोक रही है कि अगर विदेशी लड़की से शादी करोगे तो प्रधानमंत्री नहीं बन पाओगे। ''
        पर एक बात समझ नहीं आती जब राजीव गांधी जी विदेशी सोनिया जी से विवाह करने के बाद भी प्रधानमंत्री बन गए थे तब राहुल जी को इसी आधार पर सोनिया जी क्यों रोकेंगी ? बाबा रामदेव को अपनी पतंजलि में बनने वाली दवाइयों में से बुद्धि तेज करने वाली दवाइयों का सेवन करना चाहिए ताकि अगली बार वे राहुल जी की शादी न हो पाने का कोई ठोस कारण बता सकें .
जय श्री राम !

शिखा  कौशिक  'नूतन '