चेले और शागिर्द
बुधवार, 20 अप्रैल 2011
सोमवार, 18 अप्रैल 2011
नेता जी की परेशानी
नेता जी की परेशानी
कभी नेता जी कहकर जो सिर पर बिठाते थे ,
बड़ा सम्मान देकर अपने घर बुलाते थे ,
चरण छूते थे और जान भी लुटाते थे ,
वही जनता हमें अब आँख क्यों दिखाती है ?
मेरी रैली में देखों भीड़ घटती जाती है .
[शायद अन्ना का करा धरा है सब ]
शिखा कौशिक
शुक्रवार, 15 अप्रैल 2011
नेताओं पर विश्वास रखिये
आडवानी की बात में लगता है मुझे दम ,
देता हूँ बिना शर्त ही उनको समर्थन ,
मैं भी सच ही कह रहा सच्ची है यह बात ,
सब नेता नहीं कर रहे विश्वासों से घात .
शिखा कौशिक
http://netajikyakahtehain%20.blogspot.com/
देता हूँ बिना शर्त ही उनको समर्थन ,
मैं भी सच ही कह रहा सच्ची है यह बात ,
सब नेता नहीं कर रहे विश्वासों से घात .
शिखा कौशिक
http://netajikyakahtehain%20.blogspot.com/
बुधवार, 13 अप्रैल 2011
नेता ह्रदय शूल ''अन्ना'
नेता ह्रदय शूल ''अन्ना'
सत्ता-सुख का चूस रहे थे हम सब मिलकर गन्ना ,भ्रष्ट आचरण से पूरी की हमने हरेक तमन्ना ,
लेकिन अब तो सारी जनता कहती हमें निकम्मा ,
हाय ह्रदय में शूल सा चुभता हमको तो ये ''अन्ना'.
शिखा कौशिक
http://netajikyakahtehain.blogspot.com/
बुधवार, 6 अप्रैल 2011
शनिवार, 2 अप्रैल 2011
नेता जी का क्रिकेट
नेता क्रिकेट खेलते ,बड़ा अनोखा खेल ,
संसद है स्टेडियम ,सारे एम्. पी. फैन ,
मंत्री बैटिंग कर रहे ,बौलिंग करे विपक्ष
जनता रुपी बॉल का बुरा हो रहा हश्र ,
सत्ता रूपी बैट से देते इसे उछाल,
रगड़-रगड़ बौलर करें इसका घटिया हाल ,
जीत हमेशा पक्ष की ;कैसा अद्भुत मैच !
घोटालों के छक्कों को कोई कैसे कर ले कैच ?
शिखा कौशिक
शुक्रवार, 1 अप्रैल 2011
डाकू नेता या नेता डाकू !
डाकू नेता या नेता डाकू !
''डाकू से नेता बना ,रख दी थी बन्दूक,
कुछ दिन में ही जान गया ,ये थी मेरी चूक,
बीहड़ में तो कभी कभी लेता था इसे हाथ,
नेतागर्दी में सदा रखनी पड़ती साथ .''
शिखा कौशिक
http://netajikyakahtehain.blogspot.com/
''डाकू से नेता बना ,रख दी थी बन्दूक,
कुछ दिन में ही जान गया ,ये थी मेरी चूक,
बीहड़ में तो कभी कभी लेता था इसे हाथ,
नेतागर्दी में सदा रखनी पड़ती साथ .''
शिखा कौशिक
http://netajikyakahtehain.blogspot.com/
सदस्यता लें
संदेश (Atom)