भाजपा की नेता मेनका गांधी ,जो राहुल गांधी जी की चाची भी हैं ,ने राहुल गांधी को चिड़िया बताया है, जबकि बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को शेर बताया है।एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में मेनका गांधी ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा है कि राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी के बीच कोई मुकाबला नहीं है।
मेनका जी इस हद तक गिरकर अपने पुत्र सामान राहुल जी की आलोचना करेंगी इसका अनुमान वे सब लगा सकते हैं जो ये जानते हैं कि इन मेनका गांधी जी ने द्वेष की आग में जलकर हमेशा से राजीव गांधी जी के परिवार की अनर्गल आलोचना की है . कभी ये खुद जहर उगलती हैं तो कभी इनके सुपुत्र वरुण जी . गांधी परिवार का हिस्सा रही मेनका जी का यह आचरण उन्हें खुद की नज़रों में कितना ऊँचा उठाता है ये तो वे जानें पर पूरे भारत की जनता की नज़रों में वे बहुत गिर जाती हैं जब वे अपने पुत्र सामान राहुल जी की अनर्गल आलोचना करती हैं .राहुल जी तो उनकी इन गिरी हुई बातों का कोई जवाब देंगें नहीं पर हम अपने शब्दों में मेनका जी को ये जवाब जरूर देना चाहेंगें राहुल जी की ओर से -
..................................
कलेजा फूल का लेकर नहीं आया सियासत में ,
किया फौलाद का इसको तभी आया सियासत में !
.......................................................
खिलाफत से तुम्हारी हौसले मजबूत होते हैं ,
तेरी तारीफ की खातिर नहीं आया सियासत में !
...................................................................
गिराने की करो पुरजोर कोशिश रात-दिन तुम सब ,
मैं गिर गिर कर संभलने को यही आया सियासत में !
........................................................
नहीं मैं शेर ना चिड़िया ज़रा तुम गौर से देखो ,
मैं एक इंसान बनकर ही आया सियासत में !
.................................................
मेरे तप को नहीं भंग कर सकेगी कोई मेनका ,
मैं 'नूतन' बनकर कामारि आया सियासत में !
शिखा कौशिक 'नूतन'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें