शहादत की यहाँ कीमत लगाते हैं कई बुज़दिल ,
ताला नोट का मुंह पर लगाते हैं कई बुज़दिल !
..................................................
सियासत के लिए इमदाद देते हैं करोड़ों की ,
यहाँ आंसू मगरमच्छी बहाते हैं कई बुज़दिल!
.............................................................
ये एक दिन में भुला देते शहीदों की शहादत को ,
दिखावे को बड़े मेले लगाते हैं कई बुज़दिल !
.............................................
शहादत को बना मुद्दा सियासत की सिके रोटी ,
शहीदों के कफ़न तक बेच खाते हैं कई बुज़दिल !
.............................................................
बुझा दीपक है जिस घर का वतन के वास्ते 'नूतन'
नहीं सिर उसकी चौखट पर झुकाते हैं कई बुज़दिल !
शिखा कौशिक 'नूतन'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें