चेले और शागिर्द

रविवार, 22 सितंबर 2013

ऐसे बाबाओं को कैसे अपना भारत दें सौंप ?


[सन्दर्भ-सोनिया गांधी के इशारे पर मुझे फंसाया गयाः रामदेव]



रामदेव की बुद्धि का कहाँ हो गया लोप ,

लगा रहे हैं 'मैडम' पर रोज नए आरोप ,

ऐसे बाबाओं को कैसे अपना भारत दें सौंप ,

बेहतर है इससे पहले चाकू लें अपने घोंप!!



शिखा कौशिक 'नूतन'