मनमोहन सिंह मौन अपनाते हैं ,
शिंदे अभिव्यक्ति की हदें पार कर जाते हैं ,,
सुषमा जेटली राजनीति चमकाते हैं ,
ममता मुलायम दिन रात धमकाते हैं ,
और इधर यूं.पी. .में अखिलेश व्यर्थ में मुस्कुराते हैं,
महाराष्ट्र में राज द्वेष फैलाते हैं ,
गुजरात में मोदी जनता को लुभाते हैं
जय हो नेताओं की ''ये सरकार चलाते हैं ''
इनके भरोसे देश छोड़ हम चैन से सो जाते हैं !!!