खुले हाक़िम की मक्कारी
गिरें साज़िश की दीवारें ,
हमारे मुल्क की किस्मत
हमारे हाथ में होंगी !
.............................................
हमारे साथ गद्दारी
नहीं अब और कर सकते ,
हिला देंगें तेरी सत्ता
के इज़्ज़त खाक में होगी !
..............................................
हमें मजबूर कहकर
आग सीने में लगाते हो ,
इसी से राख अब लंका
तुम्हारे दर्प की होगी !
......................................
तुम्हारे खौफ से हरगिज़
नहीं अब लब रहेंगें चुप ,
खुलेगा हर गुनाह तेरा
तुझे शर्मिंदगी होगी !
........................................
हमें तू क़त्ल कर ,काट दे ,
फांसी पर चढ़ा दे तू ,
खिलाफत की हमारी धार
हाकिम कुंद न होगी !
शिखा कौशिक 'नूतन'
1 टिप्पणी:
True shikha ji .
एक टिप्पणी भेजें