चेले और शागिर्द

गुरुवार, 31 अक्टूबर 2013

नेहरू के निंदक हैं ये और गांधी के हत्यारे हैं !

Live: PM rightly said Sardar Patel was truly secular, says Modi
नफरत दिल में भरते ये ; ज़हरीले अंगारें हैं ,
नेहरू के निंदक हैं ये और गांधी के हत्यारे हैं !
.............................................................
कुटिल स्वार्थ -सिद्धि हेतु लौह पुरुष को पूज रहे ,
प्रतिमा लोहे की बना बना अवसरवादी कूद रहे ,
ये चले लूटने यश उनका जो जनता के प्यारे हैं !
नेहरू के निंदक हैं ये और गांधी के हत्यारे हैं !
........................................................
खून सने हाथों में 'नूतन' खिला कमल का फूल कभी ?
अभिमानी कपट वेश धर कर बने राम के भक्त सभी ,
किस किस का नाम बतायें हम रावण सारे के सारे हैं !
नेहरू के निंदक हैं ये और गांधी के हत्यारे हैं !
...............................................................
गांधी को गाली देते हैं ; नेहरू को कहते चरित्र-हीन ,
कहते खुद को हैं राष्ट्र भक्त पर निज भक्ति में रहें लीन,
इन्हें जनता सबक सिखाती जब दिख जाते दिन में तारे हैं !
नेहरू के निंदक हैं ये और गांधी के हत्यारे हैं !
शिखा कौशिक 'नूतन'

बुधवार, 23 अक्टूबर 2013

दिल्ली में त्यौहार का जोश हो गया ठंडा !


[सन्दर्भ -Harsh Vardhan is BJP's Delhi CM candidate ]
हर्षवर्धन को हर्ष विजय की हो गयी हार ,
अब कैसे मन पायेगा दिल्ली में त्यौहार ?
दिल्ली में त्यौहार का जोश हो गया ठंडा
फिर से जीत पे कस गया शीला जी का पंजा !
शिखा कौशिक 'नूतन '

शनिवार, 5 अक्टूबर 2013

बाबा रामदेव समझें विनम्र व् नामर्द में अंतर

बाबा रामदेव की कोई भाषिक मर्यादा है या नहीं .देश के सम्मानीय व्यक्तियों के लिए ऐसी भाषा का प्रयोग उन्हें सबकी नज़रों में गिरा रहा है -
''रामदेव ने पीएम को कहा 'नामर्द', राहुल के बारे में बोले- मैडम का शहजादा कुछ ज्‍यादा ही कूद रहा''
योग गुरु के रूप में प्रसिद्धि पाने वाले बाबा रामदेव ने अपने अनर्गल बयानों से ये साबित कर दिया है कि हर व्यक्ति राजनीति में आने लायक नहीं होता .राजनीति में आपको विपक्षियों के प्रति भी शिष्ट भाषा का प्रयोग करना होता है .पिछले दिनों राहुल जी ने विनम्रता के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं को यह सन्देश दिया था कि'' भाषा की मर्यादा को बनाये रखा जाये .'' राहुल जी स्वयं भी इस बात का ध्यान रखते हैं इसीलिए दागी सांसदों को बचाने के लिए लाये गए अध्यादेश पर दी गयी अपनी साहसपूर्ण प्रतिक्रिया में प्रयोग किये गए अपने शब्दों पर उन्होंने स्वीकार किया- As an afterthought, I agree it was a mistake to use harsh words but I have a ... Rahul was at pains to explain that his comment was not aimed at Prime ... My relations with the prime minister are based on fundamental respect ...-''
बाबा रामदेव को आवश्यकता है राहुल जी से शिष्ट आचरण सीखने की न कि उनकी अनर्गल आलोचना करने की .बाबा रामदेव को डॉ.मनमोहन सिंह जी के प्रति प्रयोग किये अमर्यादित शब्दों के लिए तत्काल माफ़ी माँगनी चाहिए और विनम्र व् नामर्द में अंतर समझना चाहिए .
शिखा कौशिक 'नूतन