चेले और शागिर्द

शनिवार, 9 मार्च 2013

रामगोपाल की आज्ञा रहो मीडिया चुप



 सच्चाई की रौशनी से बेहतर अँधेरा घुप्प ,
अँधेरे में जायेंगे गुनहगार सब छुप्प ,
नवा -नवा सी .एम् .लल्ला ;नेता जी का सुत ,
रामगोपाल की आज्ञा रहो मीडिया चुप !!

            शिखा कौशिक 'नूतन '








 सन्दर्भ -


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव शुक्रवार को वाराणसी में भड़क गए और मीडियाकर्मियों को ही सबसे बड़ा दागी करार दे दिया। रामगोपाल से गोंडा के CMO को अगवा कर मारपीट करने के आरोपी बाहुबली नेता विनोद सिंह उर्फ पंडित सिंह को दोबारा मंत्री बनाने का सवाल पूछा गया था। समाचार प्लस पर एग्ज़ीक्यूटिव एडिटर अतुल अग्रवाल ने तीखे सवालों की झड़ी लगा दी। सपा महासचिव और कैबिनेट मंत्री रामआसरे कुशवाहा, गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ, कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी सवालों का जवाब देने की कोशिश कर रहे थे।

Senior Samajwadi Party leader Ram Gopal Yadav on Friday defended the re-induction of 'tainted' Gonda MLA Vinod Singh alias Pandit Singh in the Akhilesh Yadav cabinet and instead accused the media of being tainted instead. "No one is tainted. It is you people who are tainted," he said pointing towards the reporters.