चेले और शागिर्द

रविवार, 31 मार्च 2013

चुनावी जीत की हैट्रिक का राज़ -एक राजनैतिक लघु कथा

चुनावी जीत की हैट्रिक  का राज़ 


                        Lion : A Lion head  logo in black and white. This is vector illustration ideal for a mascot and tattoo or T-shirt graphic.  Stock PhotoGoat : Baby Goat - Colored Cartoon Illustration,  Stock Photo


जंगल  में चुनाव हुए .चुनाव आयोग के अध्यक्ष हाथी जी ने कहा -बिना डरे  वोट दो ! जंगलवासियों में गोवंश व् बकरों की संख्या लगभग बराबर थी .कोई भी शेर के शासन से खुश नहीं था पर जीत शेर की ही हुई क्योंकि गाय ने सोचा जब सबसे खूंखार हमारी रक्षा करेगा तब  हमें  किसका  डर   !  और ...........  बकरों  ने सोचा जंगल में रहना  है तो  कौन  खूंखार शेर से बैर  मोल  ले  ?

शिखा कौशिक 'नूतन'

सोमवार, 11 मार्च 2013

हार्दिक आभार सुषमा स्वराज जी !

 Historic Speech of Smt. Sushma Swaraj in Lok Sabha: 11.06.1996

भारतीय संस्कृति के दर्शन भारतीय संसद में कल [११-३-२०१३ ] से फिर हुए जब विपक्ष की नेता श्रीमती सुषमा स्वराज जी ने ''यमुना बचाओ '' अभियान पर बोलते हुए बार-बार ''यमुना जी '' उच्चारण कर इन पवित्र नदी माता  के प्रति हमारे संस्कारों में दी गयी श्रद्धा को प्रदर्शित किया .हार्दिक आभार सुषमा स्वराज जी !

     SHIKHA KAUSHIK 'NUTAN

DO YOU KNOW THE DIFFERENCE BETWEEN POLITICIAN & LEADER !!



 DO YOU KNOW  THE DIFFERENCE BETWEEN POLITICIAN & LEADER !!

FOR INDIAN PRIME MINISTER POST 

READY -1-SHRI NARENDR MODI  

2-MAYAVATI 

3-SHRI SHARAD PANWAR 

AND MANY OTHER POLITICIANS 

   BUT SHRI RAHUL GANDHI IS NOT READY 

BECAUSE HE IS AN IDEAL  LEADER 

THIS IS THE DIFFERENCE BETWEEN POLITICIAN & LEADER !!

               SHIKHA KAUSHIK 'NUTAN'

हादसे झेल चुका दिल मेरा फौलाद है !-राहुल गाँधी

 यह हमारे आदर्श युवा नेता श्री राहुल जी के ज़ज्बातों को शब्द प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश है -

मेरे विरोधियों को बस यही जवाब है ,
पी एम्. बनना नहीं सेवा मेरा ख्वाब है !

गीता व् गाँधी  करते हैं प्रेरित  सदा ,
जिनका सन्देश कर्म व् स्वराज  है !


कठिन है पथ मेरा ; लम्बा है सफ़र ,
चुनौती झेलने से कब मुझे एतराज़ है ?


नहीं है खौफ गिरने का ; उठूंगा गिरकर ,
कामयाबी का यही खास एक राज़ है !

कर्मयोगी हूँ मैं मुझको यकीन कर्मों पर ,
कैसे कहते हैं आप शहजादा -युवराज है ?


लगाकर  जोर  उछालो  पत्थर  मुझपर  ,
मैं वो पंछी हूँ जो रखता ऊँची परवाज़ है !

मेरे ज़ज्बात मेरे अपने समझ जाएँ बस ,
उन्ही से कल है मेरा और उन्ही से आज है !

मजाक खूब उडाओ मेरे इरादों की    ,
हादसे  झेल चुका दिल मेरा फौलाद है !

रखता हूँ सख्त दिल दुश्मनों के तानों पर ,
मेरी खिलाफत से  बुलंद मेरे अपनों की  आवाज़ है !

                    शिखा कौशिक 'नूतन '



शनिवार, 9 मार्च 2013

जानिए कब -कब नेता भी सच बोलता है



जानिए  कब -कब   नेता  भी  सच  बोलता  है  ,
पीड़ा  मन  में  हो  तब  जुबान  खोलता  है ,
या उपेक्षा से जब उसका  खून  खौलता  है ,
नफा -नुकसान  लगा  ठीक  तरह  तौलता  है  !

    शिखा  कौशिक  'नूतन '



रामगोपाल की आज्ञा रहो मीडिया चुप



 सच्चाई की रौशनी से बेहतर अँधेरा घुप्प ,
अँधेरे में जायेंगे गुनहगार सब छुप्प ,
नवा -नवा सी .एम् .लल्ला ;नेता जी का सुत ,
रामगोपाल की आज्ञा रहो मीडिया चुप !!

            शिखा कौशिक 'नूतन '








 सन्दर्भ -


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव शुक्रवार को वाराणसी में भड़क गए और मीडियाकर्मियों को ही सबसे बड़ा दागी करार दे दिया। रामगोपाल से गोंडा के CMO को अगवा कर मारपीट करने के आरोपी बाहुबली नेता विनोद सिंह उर्फ पंडित सिंह को दोबारा मंत्री बनाने का सवाल पूछा गया था। समाचार प्लस पर एग्ज़ीक्यूटिव एडिटर अतुल अग्रवाल ने तीखे सवालों की झड़ी लगा दी। सपा महासचिव और कैबिनेट मंत्री रामआसरे कुशवाहा, गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ, कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी सवालों का जवाब देने की कोशिश कर रहे थे।

Senior Samajwadi Party leader Ram Gopal Yadav on Friday defended the re-induction of 'tainted' Gonda MLA Vinod Singh alias Pandit Singh in the Akhilesh Yadav cabinet and instead accused the media of being tainted instead. "No one is tainted. It is you people who are tainted," he said pointing towards the reporters.


शुक्रवार, 8 मार्च 2013

आज तालिबानी पाकिस्तान रोयेगा !

 PAJVEJ-ASHARAF
आज पाकिस्तान का हर वो तालिबानी सोच वाला  शख्स  रोयेगा जो हमारे भारत के  हिन्दू -मुसलमान को आपस में लड़वाकर भारत के टुकड़े करने का ख्वाब संजोये है .क्यों ?ये है वो खबर -
पाक PM का बायकॉट करेंगे दरगाह प्रमुख
अजमेर।। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के दरगाह अजमेर शरीफ के दीवान जैनुअल अबीदीन भी पाकिस्तान के पीएम राजा परवेज अशरफ की भारत यात्रा के विरोध में खड़े हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि वह पाक पीएम के अजमेर शरीफ आने का विरोध करेंगे और वह उनके लिए जियारत नहीं करेंगे।अबीदीन ने कहा, 'अगर मैं पाकिस्तान के पीएम की जियारत में सहायता करता हूं, तो उन शहीदों का अपमान होगा जिनका सिर एलओसी पर पाकिस्तानी सेना ने काट लिया था।' उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें यह पता नहीं है कि वह यहां पर क्यों आ रहे हैं। 
 से साभार

         जैनुल जी आप पर हर भारत वासी को नाज़ है !
              शिखा कौशिक 'नूतन '

गुरुवार, 7 मार्च 2013

बीजेपी -बड़ी जालिम पार्टी


पांच साल तक राज्य -सभा में विपक्ष के नेता- ''श्री अरुण जेटली ''
पांच साल तक लोक -सभा में विपक्ष की नेता -''श्रीमति सुषमा स्वराज ''
अगले पांच साल के लिए होने वाले लोकसभा चुनाव हेतु प्रधानमंत्री पद के बीजेपी प्रत्याशी -श्री नरेन्द्र मोदी 
बीजेपी -बड़ी जालिम पार्टी 

बुधवार, 6 मार्च 2013

संगम मैला हो गया तिवारी जी के पाप धोते धोते



संगम मैला हो गया तिवारी जी के पाप धोते धोते ,
'उज्ज्वला' जल मलिन हुआ कह रहे जन  रोते रोते !!

       शिखा कौशिक 'नूतन'
सन्दर्भ -Ujjawala Sharma is the name which came up in headlines after it became clear that Rohit Shekhar is the Biological Son of Congress Leader Narayan Dutt Tiwari. Ujjawala Sharma, though younger to Tiwari is a Congress Activist and was General Secretary of All India Young Women Congress. She allegedly had extra-Marital Who is Ujjawala Sharma ?

सोमवार, 4 मार्च 2013

कॉंग्रेस-दीमक ,मोदी मिटटी- तेल

  कॉंग्रेस-दीमक ,मोदी   मिटटी- तेल 
 
 modi not capable of attaining stature of national leader says cong
भारत   रुपी  कागज -लकड़ी  कॉंग्रेस-दीमक   है  खाए  ,
बीजेपी   ने   ढूंढ   लिया   इसका  एक    उपाय    ,
मोदी   मिटटी- तेल   बन   इसको   दे   मिटाए   ,
अल्पसंख्यक-जन  को पर  इस   तेल से  बदबू  आये !

शिखा कौशिक 'नूतन'


[सन्दर्भ -मोदी ने कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए और कहा 'कांग्रेस देश को दीमक की तरह चाट रही है। इससे मुक्ति के लिए एक ही दवाई है, भाजपा कार्यकर्ताओं का पसीना।']

शुक्रवार, 1 मार्च 2013

नेता जी की बेगम !

नेता जी की बेगम !
मेरे इस इश्क को मंजिल तक पहुंचाना   ,
'कुर्सी ' महबूबा से निकाह पढ़वाना ,
आपकी हर वोट चमत्कार करेगी ,
संग बेगम के मेरी सरकार बनेगी .


                                 शिखा कौशिक
 http://netajikyakahtehain.blogspot.com/