चुनावी जीत की हैट्रिक का राज़ |
जंगल में चुनाव हुए .चुनाव आयोग के अध्यक्ष हाथी जी ने कहा -बिना डरे वोट दो ! जंगलवासियों में गोवंश व् बकरों की संख्या लगभग बराबर थी .कोई भी शेर के शासन से खुश नहीं था पर जीत शेर की ही हुई क्योंकि गाय ने सोचा जब सबसे खूंखार हमारी रक्षा करेगा तब हमें किसका डर ! और ........... बकरों ने सोचा जंगल में रहना है तो कौन खूंखार शेर से बैर मोल ले ?
शिखा कौशिक 'नूतन'