चेले और शागिर्द

गुरुवार, 28 फ़रवरी 2013

रामराज की जगह अब राज करें 'यम'-'राज'

  Mulayam Singh warns UPA for CBI probe against him

'मुला' हटाकर मुलायम रह जाता है 'यम'  ,
राजनाथ से 'नाथ' हटा रोचक समीकरण ,
सपा -बीजेपी  मेल से राम भक्त नाराज़ ,
रामराज की जगह अब राज करें 'यम'-'राज' !!

            शिखा कौशिक 'नूतन '


[सन्दर्भ -

..तो मुलायम की साइकिल पर खिलेगा कमल?

सियासी अखाड़े के माहिर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने बार-बार सीबीआई का डर दिखाने वाली यूपीए सरकार को चित करने वाला दांव चल दिया है।]

4 टिप्‍पणियां:

Ayaz ahmad ने कहा…

बढ़िया !!!

Shalini kaushik ने कहा…

शिखा जी ,
मन्त्र मुग्ध कर गयी आपकी ये प्रस्तुति .बिल्कुल सही कहा है आपने . आभार क्या हैदराबाद आतंकी हमला भारत की पक्षपात भरी नीति का परिणाम है ?नहीं ये ईर्ष्या की कार्यवाही . आप भी जानें हमारे संविधान के अनुसार कैग [विनोद राय] मुख्य निर्वाचन आयुक्त [टी.एन.शेषन] नहीं हो सकते

रविकर ने कहा…

सौदायिक बिन व्याहता, करने चली सिंगार |
गहने पहने मांग कर, लेती कई उधार |
(भाजपा की ओर इशारा)

लेती कई उधार, खफा पटना पटनायक |
खानम खाए खार, करे खारिज खलनायक |
(जदयू, बीजद , मुस्लिम)
हौदा हाथी रहित, साइकिल बिना घरौंदा |
नहीं हिन्दु में ताब, पटे ना मोदी सौदा ||
(माया-मुलायम)
सौदायिक= स्त्री-धन नइखे= नहीं

सदा ने कहा…

वाह .... बेहतरीन