सियासत को अगर समझो जुबानें बंद रहने दो !
खिलाफत मत करो समझो जुबानें बंद रहने दो !
..............................................................
बड़ी मक्कारियाँ कर के हवा अपनी बनाई है ,
बनो नादान मत यारों जुबानें बंद रहने दो !
........................................................
मिला जो तख़्त तुमको भी नवाजेंगे ईनामों से ,
हमारी चाल चलने दो जुबानें बंद रहने दो
..................................................
खफा होना है हो जाओ झुकेंगे हम नहीं हरगिज़ ,
इशारों को समझ जाओ जुबानें बंद रहने दो !
...........................................................
हमेशा काटते शागिर्द ही उस्ताद की गर्दन ,
ये 'नूतन' सबको बतलाओ जुबानें बंद रहनें दो !
शिखा कौशिक 'नूतन'
1 टिप्पणी:
very right .nice
एक टिप्पणी भेजें