चेले और शागिर्द

मंगलवार, 6 अगस्त 2013

सच बोल पाकिस्तान !

Pakistan denies attack on Indian troops in Kashmir

Pakistan denies attack on Indian troops in Kashmir
© afp


Pakistan on Tuesday denied reports that its soldiers had killed five Indian troops in an attack on a military post in Indian-administered Kashmir. Indian officials said the attack took place some 200 kilometres south of the state capital Srinagar. 






रख के दिल पर हाथ सच बोल पाकिस्तान !
अपना गुनाह क़ुबूल कर सच बोल पाकिस्तान !!
****************************
मक्कार तू रमजान में भी झूठ बोलता ?
अल्लाह का नहीं डर तुझे सच बोल पाकिस्तान !!
*****************************

बनकर 'शरीफ 'दोस्ती का हाथ बढाता ,
फिर काटता सिर कायर सच बोल पाकिस्तान !!
************************

ईमान बेच  अपना करता   है तू 'जिहाद ' ?
इस्लाम से क्या ली इज़ाज़त सच बोल  पाकिस्तान !!
*************************

  हिन्दुस्तान के सब्र का लेता है इम्तिहान ,
पिछली शिकस्त भूल गया सच बोल पाकिस्तान !!
**************************

जिंदा तुझे हम गाड देंगें तेरी ज़मीन पर ,
नापाक जानता है तू सच बोल पाकिस्तान !!

डॉ. शिखा कौशिक 'नूतन '
कांधला [शामली ]

2 टिप्‍पणियां:

पूरण खण्डेलवाल ने कहा…

पाकिस्तान तो १९४७ से लेकर आज तक सच बोलता ही आया है अब हमारे हुक्मरान ही नासमझ हो तो पाकिस्तान का क्या दोष जबकि वो तो एकदम सच बोलता है और उसकी नजर में तो भारत उसका दुश्मन नंबर एक है जिसका प्रदर्शन वो करता भी रहता है लेकिन भारत का सब्र अंगद का पैर है जो डिगता तक नहीं है !

कालीपद "प्रसाद" ने कहा…


बहुत सुन्दर सामयिक ग़ज़ल
latest post: भ्रष्टाचार और अपराध पोषित भारत!!
latest post,नेताजी कहीन है।