चेले और शागिर्द

बुधवार, 28 अगस्त 2013

शर्म करो अंग्रेजों !!!


अँगरेज़ हमें ये कहकर अपमानित करते थे -
''DOGS AND INDIANS ARE NOT ALLOWED ''

शर्म करो अंग्रेजों .हम उस भूमि को पूजते हैं जो हमें सम्मान दिलाती है और तुम ???/
''गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों ने आरोप लगाए हैं कि इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया पर एशेज श्रृंखला में 3-0 से जीत के कई घंटों बाद स्टुअर्ट ब्राड, केविन पीटरसन और जिमी एंडरसन ने ओवल की पिच पर पेशाब किया था. ये पत्रकार मैदान पर अंधेरा घिरने के बावजूद प्रेस बॉक्स में उपस्थित थे. इस बीच ईसीबी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए ओवल की पिच पर पेशाब करने की घटना की जांच की बात कही है. इस बीच मामले को बढ़ता देख इंग्लैंड के शीर्ष स्पिनर ग्रीम स्वान ने माना है कि उन्होंने मैदान पर जीत के बाद बीयर पी और उसके बाद पिच पर पेशाब की बात को स्वीकारा.[FROM JAGRAN JUNCTION]

मीलों चलोगे  तब हमारी सभ्यता व् संस्कृति के मूल्यों को जान पाओगे !!

SHIKHA KAUSHIK 'NUTAN'

2 टिप्‍पणियां:

Shalini kaushik ने कहा…

very right .श्री कृष्ण जन्माष्टमी की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनायें

रविकर ने कहा…

सटीक-
शुभकामनायें आदरेया-