शिखा कौशिक
चेले और शागिर्द
मंगलवार, 31 जुलाई 2012
अन्ना टीम को और नहीं कुछ काम !!
सोमवार, 30 जुलाई 2012
''मोदी-शेर है आदमखोर ''
''मोदी-शेर है आदमखोर ''
''मोदी गुजरात के शेर हैं ''किसको है इनकार ?
जंगल गुजरात बना डाला ये पशु बड़ा खूंखार ,
इस शेर की दहशत का वहां मचा हुआ है शोर ,
जन जन गुजरात का कांपता ये शेर है आदमखोर .
शिखा कौशिक
शनिवार, 28 जुलाई 2012
चरित्र क्या होता है तिवारी नहीं जानते !
चरित्र क्या होता है तिवारी नहीं जानते !
मौज मनाई उम्रभर ; मूल्यों की जला चिता ,
मौज मनाई उम्रभर ; मूल्यों की जला चिता ,
उम्र सत्तासी में बने नाजायज़ आप पिता ,
किसको कहते हैं चरित्र इनको नहीं पता ,
इसीलिए तो उम्रभर करते रहे खता .
shikha kaushik
गुरुवार, 26 जुलाई 2012
कोर्ट में करो गुनाह स्वीकार 'मोदी'
कोर्ट में करो गुनाह स्वीकार 'मोदी'
''फाँसी पर लटका दो अगर मैं हूँ गुनाहगार ''
खूब किया गुजरात में दहशत का प्रसार ;
''फाँसी पर लटका दो अगर मैं हूँ गुनाहगार ''
यह कहकर 'मोदी' करें कॉग्रेस पर प्रहार .
अब ऐसे प्रहार से किसका होगा उपकार ?
क्या फिर से बस पाएंगे उजड़े घर-परिवार ?
दंगों में रौंदी गयी जिनकी अस्मत कई बार ,
क्या लौटा तुम पाओगे हे !पापी ...मक्कार ?
खूब किया गुजरात में दहशत का प्रसार ;
मानवता को कर दिया तुमने शर्मसार .
रहबर गर रहजन बने उसको है धिक्कार ;
करना है तो कोर्ट में करो गुनाह स्वीकार !
शिखा कौशिक
[नेता जी क्या कहते हैं ]
गुरुवार, 19 जुलाई 2012
बाबा रामदेव की अक्ल पर पत्थर ?
राजनीति बड़ी कुटिल जगह ;पत्थर खाने पड़ते हैं ,
आप को लग गए दो चार ;ऐसे क्यों बिगड़ते हैं ?
हर हमले में शामिल गाँधी परिवार को करते हैं ,
अक्ल पे पत्थर पड़ना शायद इसको ही तो कहते हैं .
शिखा कौशिक
शनिवार, 14 जुलाई 2012
आया बुलावा -''आओ कलमाड़ी''
आया बुलावा -''आओ कलमाड़ी''
भ्रष्टाचार के खेल में तुम हो बड़े खिलाडी ,
कैसे चलती है भ्रष्टाचार की गाड़ी ?
बतला तो दाढ़ी में तिनका या तिनके में दाढ़ी !!
मंगलवार, 10 जुलाई 2012
मैं हूँ बागी संगमा ....
मैं हूँ बागी संगमा ....
विदेशी मूल के मुद्दे पर कॉंग्रेस से गया था भाग ;
फिर जुड़ा 'यू.पी.ए' से ...जिसकी सोनिया सरताज ,
पुत्री को मंत्री बना ....भोगा सत्ता राज ,
राष्ट्रपति पद के लिए फिर जली ह्रदय में आग ;
छोड़ पार्टी अपनी किया नया आगाज़ ,
'वोट मुझे देना सभी 'सुन आत्मा की आवाज़ ,
वैसे मेरी आत्मा मुझे छोड़ चुकी है आज ,
मैं हूँ बागी संगमा ..मुझे क्या नैतिकता से काज?
शिखा कौशिक
गुरुवार, 5 जुलाई 2012
'नेता जिन्दा बाद ???
भाईयो और बहनों
हम चमचे हैं नेता जी .इलेक्शन का टाइम है .नेताजी ने आपके लिए जो भेजा है उसे स्वीकार करे और कहिये -
''नेता जिन्दा बाद ''
चार जलेबी खाकर बोलो 'नेता जिंदाबाद ''
तीन समोसे खाकर बोलो 'नेता जिंदाबाद'
चाट पकौड़ी खाकर बोलो 'नेता जिंदाबाद '
सदी कम्बल लेकर बोलो 'नेता जिंदाबाद ''
नेता जिंदाबाद ..............................नेता जिंदाबाद
टीन कनस्तर बजा कर बोलो 'नेता जिंदाबाद'
ढोल नगाड़े बजाकर बोलो' नेता जिंदाबाद '
वोट के बदले नोट कमा लो 'नेता जिंदाबाद'
दारू पीकर कहो झूमकर 'नेता जिंदाबाद'
नेता जिंदाबाद ................................नेता जिंदाबाद
रुकिए ....हमें भी जनता की तरफ से कुछ कहना है .सुनिए -
पानी बिजली को तरसे हम 'नेता जिंदाबाद '
लूट डकैती रोज है होती 'नेता जिंदाबाद'
मंहगाई ने कमर तोड़ दी 'नेता जिंदाबाद '
पांच साल में आई याद 'नेता जिंदाबाद '
नेता हैं आबाद और जनता है बर्बाद
फिर भी नेता जिंदाबाद ???
इसलिए भाईयो और बहनों -भ्रष्टाचार ...भय बढ़ाने वाले नेता को वोट मत दीजिये .सोच समझ कर मतदान करें !
जय hind !
जय भारत !
शिखा कौशिक
[नेता जी क्या कहते हैं ]
सदस्यता लें
संदेश (Atom)