कैप्शन जोड़ें |
भाजपा को आज एक राहुल गाँधी चाहिए
घुट रही है भाजपा ;परिवर्तन आंधी चाहिए ,
भाजपा को आज एक राहुल गाँधी चाहिए .
पद का मोह जिसको न हो संगठन पर ध्यान दे ;
मखमली नेता नहीं मोटी खादी चाहिए .
चुक गए नेता हैं जो संन्यास लेने को कहो ;
उनको लोभ- मोह छोड़ लेनी समाधि चाहिए .
तर्क की अब धार भाजपा में न रही ;
बात पूरी न सही आधी तो होनी चाहिए .
सबल विपक्ष लोकतंत्र का रहा प्रहरी सदा ;
भाजपा की दूर होनी हर व्याधि चाहिए .
शिखा कौशिक
[नेता जी क्या कहते हैं ]