चेले और शागिर्द

सोमवार, 26 अक्टूबर 2015

''हाँ ! कलम में है वो ताकत !''

The funeral procession for M. M. Kalburgi, a writer who was shot at point-blank range in his home in Karnataka, India, in August. CreditSTRDEL/AFP/Getty Images
है नहीं शमशीर कोई सिर कलम का काट दे !
हाँ ! कलम में है वो ताकत झूठ का सिर काट दे !
................................................................
ज़ालिमों का पर्दाफाश कर रही है जो कलम   ,
हौसलों के हाथ उसके कौन कैसे काट दे !
..........................................................
सच की पहरेदार बन परवाज़ ऊँची भर रही ,
है अगर हिम्मत तो कातिल इसके पंख काट दे !
...................................................
झुक नहीं सकती कभी ज़ुल्मों-सितम के सामने ,
आग की लपटों को नामुमकिन है कोई काट दे !
..............................................................
बेजुबान, अंधी , बहरी मत रहो 'नूतन' कलम ,
दुश्मनों के जिस्म आज टुकड़े-टुकड़े काट दे !


शिखा कौशिक 'नूतन'