चेले और शागिर्द

बुधवार, 31 दिसंबर 2014

खिलाफत हम करें खुलकर ;नया ये साल ऐसा हो !''


Image result for happy new year 2015 wallpapers



ज़मी ज़न्नत बने अपनी ,
अमन की अब हुकूमत हो ,
मिटें दिल की सभी दूरी ,
नया ये साल ऐसा हो !
............................................
 दिलों की नफ़रतें सारी  ,
सुपुर्द -ए-खाक हो जायें ,
न केवल गैर की ,अपनी
भी नीयत पाक हो जाये ,
मिटे जब दुश्मनी दिल से ;
समां ये ज़श्न जैसा हो !
मिटें दिल की सभी दूरी ,
नया ये साल ऐसा हो !
.....................................
न कुचली जायें कोखों में ,
न ऑनर के लिए मारें ,
लुटे औरत की न अस्मत ,
मिले  अब हक़ उसे सारे  ,
बराबर का हो जब दर्ज़ा ;
गुरूर-ए-मर्द कैसा हो !
मिटें दिल की सभी दूरी ,
नया ये साल ऐसा हो !
...................................
मिले दो वक्त की रोटी  ,
न भूखा अब कोई  सोये ,
अन्न का दाता अब कोई ,
क़र्ज़ का बोझ न ढोये ,
मिले मेहनत का फल मीठा ;
किसानों पर भी पैसा हो !
मिटें दिल की सभी दूरी ,
नया ये साल ऐसा हो !
....................................
दिखाकर ख़्वाब हज़ारों ,
हुए सत्ता पे जो काबिज़ ,
मुकर जायें जो वादों से ,
करें बर्दाश्त न हरगिज़ ,
खिलाफत हम करें खुलकर ;
तभी जैसे को तैसा  हो !
मिटें दिल की सभी दूरी ,
नया ये साल ऐसा हो !
.........................................
चलें रंगों की बस गोली ,
मनें संग ईद और होली ,
छटें आतंक के कोहरे ,
न जनता क़त्ल हो भोली ,
नहीं हथियार पर 'नूतन'
अहिंसा पर भरोसा हो !
मिटें दिल की सभी दूरी ,
नया ये साल ऐसा हो !

शिखा कौशिक 'नूतन'






सोमवार, 29 दिसंबर 2014

राहुल जी का ये गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार अक्षम्य !

Rahul Gandhi absent as Congress marks 130th Foundation Day







कांग्रेस के स्थापना दिवस पर कॉंग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी का  अनुपस्थित रहना  अत्यंत खेद का विषय है .आज जब देश की सबसे पुरानी और सर्वाधिक बार देश की जनता द्वारा चुनकर , केंद्र में सरकार बनाकर देश का नेतृत्व करने वाली पार्टी को एक कर्मठ नेतृत्व की परम आवश्यकता है तब राहुल जी का ये गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार अक्षम्य है . पार्टी का हर कार्यकर्त्ता तैयार है पार्टी को फिर से खड़ा करने और देश की एकता-अखंडता को विखंडित करने वाली शक्तियों को जड़ से उखाड़  फेंकने  के लिए ; तब पार्टी के उपाध्यक्ष के नाते राहुल जी का क्या ये ही कर्तव्य है कि वे इतने महत्वपूर्ण दिन भी अनुपस्थित रहे .

शिखा कौशिक 'नूतन'

गुरुवार, 18 दिसंबर 2014

पाकिस्तानियों तैयार रहो !


Pervez Musharraf. Reuters
Hafiz Saeed, Musharraf blame India for Peshawar school massacre

पाकिस्तान की माताओं
पाकिस्तान के पिताओं
तैयार रहो
और करो
अपने दिल को तैयार
फिर पेशावर के स्कूल
में हुए दर्दनाक हादसों की
पुनरावर्ती के लिए !
क्योंकि तुम्हारे
हुक्मरान
तुम्हें बरगलाना नहीं छोडेंगें
वे खुद पनाह देंगें दहशतगर्दों को ,
पालेंगें कट्टरता के पुतलों को ,
और जब वे पलट कर करेंगें
वार
तब तुम और तुम्हारे बच्चे
कर दिए जायेंगें कुर्बान !
तब भी तुम्हारे हुक्मरान
अपना गुनाह नहीं कबूलेंगें
मक्कार अपने ही बच्चों का क़त्ल कर
दोष मढ़ देंगें
हम भारत वालों पर !
सच मानों
सच्चाई को जानों
अपने हुक्मरानों तक
पहुंचा दो अपनी आवाज़
कि अब तुम नहीं बहकोगे
तुम उखाड़ फेंकोगे
अपने मुल्क से दहशतगर्दी को
जो खा गयी
तुम्हारे दिल के टुकड़ों को !


शिखा कौशिक 'नूतन'