चेले और शागिर्द

शुक्रवार, 30 अगस्त 2013

काम खुद गंदे करो मैडम को दो दोष

THANKS FRIENDS TO GIVE ME RIGHT INFORMATION .I HAVE REMOVED THAT PHOTO 

Asaram Bapu faces arrest; blames Sonia, Rahul


काम  खुद गंदे करो मैडम को दो दोष ,
गलती करके दिखा रहे क्यूँ  राहुल पर रोष ,
 जनता अब भोली नहीं उसको मत मूर्ख बनाओ
चलो जेल के भीतर अब चक्की खूब घुमाओ !!

शिखा कौशिक 'नूतन '

गुरुवार, 29 अगस्त 2013

राम राम क्या कर रहा ये आसा का राम

 राम राम क्या कर रहा ये आसा का राम ,
शर्मिंदा है आस्था हुआ धर्म बदनाम ,
संत नहीं साधु नहीं ये हैं काम पिपासु ,
उजले वस्त्रों में करें ये तो गंदे काम !!

शिखा कौशिक 'नूतन '

बुधवार, 28 अगस्त 2013

शर्म करो अंग्रेजों !!!


अँगरेज़ हमें ये कहकर अपमानित करते थे -
''DOGS AND INDIANS ARE NOT ALLOWED ''

शर्म करो अंग्रेजों .हम उस भूमि को पूजते हैं जो हमें सम्मान दिलाती है और तुम ???/
''गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों ने आरोप लगाए हैं कि इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया पर एशेज श्रृंखला में 3-0 से जीत के कई घंटों बाद स्टुअर्ट ब्राड, केविन पीटरसन और जिमी एंडरसन ने ओवल की पिच पर पेशाब किया था. ये पत्रकार मैदान पर अंधेरा घिरने के बावजूद प्रेस बॉक्स में उपस्थित थे. इस बीच ईसीबी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए ओवल की पिच पर पेशाब करने की घटना की जांच की बात कही है. इस बीच मामले को बढ़ता देख इंग्लैंड के शीर्ष स्पिनर ग्रीम स्वान ने माना है कि उन्होंने मैदान पर जीत के बाद बीयर पी और उसके बाद पिच पर पेशाब की बात को स्वीकारा.[FROM JAGRAN JUNCTION]

मीलों चलोगे  तब हमारी सभ्यता व् संस्कृति के मूल्यों को जान पाओगे !!

SHIKHA KAUSHIK 'NUTAN'

मंगलवार, 6 अगस्त 2013

सच बोल पाकिस्तान !

Pakistan denies attack on Indian troops in Kashmir

Pakistan denies attack on Indian troops in Kashmir
© afp


Pakistan on Tuesday denied reports that its soldiers had killed five Indian troops in an attack on a military post in Indian-administered Kashmir. Indian officials said the attack took place some 200 kilometres south of the state capital Srinagar. 






रख के दिल पर हाथ सच बोल पाकिस्तान !
अपना गुनाह क़ुबूल कर सच बोल पाकिस्तान !!
****************************
मक्कार तू रमजान में भी झूठ बोलता ?
अल्लाह का नहीं डर तुझे सच बोल पाकिस्तान !!
*****************************

बनकर 'शरीफ 'दोस्ती का हाथ बढाता ,
फिर काटता सिर कायर सच बोल पाकिस्तान !!
************************

ईमान बेच  अपना करता   है तू 'जिहाद ' ?
इस्लाम से क्या ली इज़ाज़त सच बोल  पाकिस्तान !!
*************************

  हिन्दुस्तान के सब्र का लेता है इम्तिहान ,
पिछली शिकस्त भूल गया सच बोल पाकिस्तान !!
**************************

जिंदा तुझे हम गाड देंगें तेरी ज़मीन पर ,
नापाक जानता है तू सच बोल पाकिस्तान !!

डॉ. शिखा कौशिक 'नूतन '
कांधला [शामली ]

शुक्रवार, 2 अगस्त 2013

भारतीय राजनीति को सही दिशा देते राहुल

भारतीय राजनीति को सही दिशा देते राहुल




Photo: You prefer No.1 or No.2 ?
 the Congress party is now my life, the ppl of India are my life, and I will fight for the people of India and for this party.
Rahul gandhi 
RAHUL GANDHI WITH A VISION FOR COMMON PEOPLE


जब राहुल जी ने कहा था कि ''हम सकारात्मक राजनीति करेंगें'' तब मुझे लगा था कि ये हो ही नहीं सकता पर कल जब उन्होंने अनर्गल बयान देने वाले श्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना में अपनी पार्टी [कॉंग्रेस ]की ओर से असंयमित बयानों  के सम्बन्ध में पार्टी - कार्यकर्ताओं को यह निर्देश दिया कि - ''
व्यक्तिगत रूप से मोदी पर उल-जुलूल बयान  न दें . तथ्यों पर आधारित बयान दें  और उसके लिए संपर्क विभाग के प्रमुख अजय माकन जी से इजाजत   ले.''
  तब मेरी सोच गलत  साबित हो गयी कि सकारात्मक राजनीति नहीं की जा सकती .इसकी पहल केवल राहुल जी जैसा नेता ही कर सकता है .

राहुल जी द्वारा उठाया गया यह कदम बहुत सराहनीय है साथ ही भारतीय राजनीति की गिरती हुई गरिमा को  फिर से  स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा .श्री नरेन्द्र मोदी को भी इससे प्रेरणा लेकर अपने बयानों में शालीनता लानी चाहिए .

शिखा कौशिक 'नूतन '