बजट पर चर्चा के दौरान जब जब अंग्रेजी का कार्य क्रम को प्रस्तुत करने वाला 'कॉमन मैन' ' की जगह ''आम आदमी '' उच्चार रहा था मेरे कानों में अमृत घोल रहा था .ये था तमाचा हिंदी का अंग्रेजी के मुंह पर .उस अंग्रेजी के मुंह पर जो हमारे घर में घुसकर हमारे ही बच्चों से हिंदी को अपमानित कराती रही है .अंग्रेजी मैडम संभल जाओ और संभल जाओ अंग्रेजी के चमचो माँ का अपमान करने वालो हिंदी वालों को बहुत ज़लील कर चुके हो .तुम्हारी भाषा में -
DR.SHIKHA KAUSHIK @shikhagulka
''THIS WAS THE SLAP ON THE FACE OF ENGLISH WHEN A DOORDARSHAN ANCHOR SPEAKS COMMON MAN AS 'AAM AADMI' IN PROGRAMME ''
इसके पीछे कही न कही वही आम आदमी है जो अन्ना आन्दोलन के दौरान जागा था .
जय हिंदी ! जय हिंदी !
शिखा कौशिक 'नूतन'
1 टिप्पणी:
sath hi jay ho shikha ji kee bhi .sarthak bat kahi hai aapne . अकलमंद ऐसे दुनिया में तबाही करते हैं . आप भी जानें हमारे संविधान के अनुसार कैग [विनोद राय] मुख्य निर्वाचन आयुक्त [टी.एन.शेषन] नहीं हो सकते
एक टिप्पणी भेजें